
Agneepath के प्लॉप होने पर टूट गए थे यश जौहर, वो किस्सा बताकर सेट पर रो पड़े करण जौहर...
ABP News
Agneepath Flopped : साल 1990 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' भले ही उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों से एक हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
Agneepath Flopped : साल 1990 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' भले ही उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों से एक हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म का निर्दशन मुकुल चंद ने किया था और निर्माता थे यश जौहर. अमिताभ की 'अग्निपथ' यश जौहर के दिल बहुत करीब थी इसलिए जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो यश साहब का दिल भी टूट गया.
इस बात का खुलासा इतने सालों बाद करण जौहर ने किया है. उस वक्त को याद कर करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि 'अग्निपथ' के फ्लॉप होने के बाद 'पापा का दिल टूट गया था' उसके बाद करण जौहर ने साल 2012 में फिर से अग्ननिपथ बनाई जो की हिट साबित हुई.
