Afghanistan Crisis: एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के अलर्ट के बीच काबुल में फंसे 20 से ज्यादा भारतीय, निकालने की कोशिशें जारी
ABP News
Afghanistan Crisis: 20 से ज्यादा भारतीय नागरिक काबुल में फंसे हैं. फिलहाल सुरक्षा कारणों के चलते वायुसेना के विशेष विमान का संचालन नहीं हो रहा है. 31 अगस्त तक इंतजार करना पड़ सकता है.
Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे में एक और आतंकी हमला हो सकता है. इस बीच खबर है कि काबुल में 20 से ज्यादा भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. भारतीय लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के विशेष विमान का भी अभी संचालन नहीं हो पा रहा है. फिलहाल सुरक्षा को लेकर खतरे के बीच इंडियन एयरफोर्स का विमान काबुल एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा रहा है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, भारतीयों को निकालने की कोशिश जरूर हो रही है. अमेरिका के साथ को-ऑर्डिनेशन का विकल्प मौजूद है लेकिन अमेरिका की भी प्राथमिकता अपने नागरिकों को निकालने की है. भारतीय नागरिकों को 31 अगस्त तक की समय सीमा बीतने का इंतजार करना पड़ सकता है.More Related News