
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान का सुप्रीम लीडर बनने जा रहे अखुन्दज़ादा को पाकिस्तान ने सौंपी TTP के आतंकियों की लिस्ट
ABP News
Afghanistan Crisis: पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि TTP के आतंकियों को अब अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाह नहीं मिलेगी.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने से तमाम आतंकी संगठनों को मज़बूती मिलने की आशंका जताई जा रही है. इन्हीं में से एक है पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान. तहरीक ए तालिबान के मुखिया आतंकी नूर वली ने हाल ही में बयान जारी करके तालिबान को मुबारकबाद दी थी और तालिबान के सुप्रीम नेता हैबत्तुल्ला अखुन्दज़ादा के प्रति अपना समर्थन भी जताया था. इस बीच पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने ABP News से दावा किया है कि तालिबान के अफगानिस्तान में हुकूमत में आने से उलटा तहरीक ए तालिबान की कमर टूटेगी और वो कमज़ोर होगा. पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अब TTP के आतंकियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाह नहीं मिलेगी और ज़रूरत पड़ने पर इन आतंकियों के खिलाफ अफगानिस्तान में भी कार्रवाई की जा सकेगी जो कि पहले मुमकिन नहीं था.More Related News
