
Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट का खौफनाक सच, हजारों अफगानियों की भीड़ लेकिन रवाना हो रहे खाली विमान
Zee News
काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर जमा बदहवास लोगों और उनके वहां से निकलने की हरसंभव कोशिशों के फोटो-वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसे खाली विमान की फोटो सामने आई है, जिसने बिना यात्रियों को लिए ही काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर दी.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में रह रहे लोगों के जान पर खेलकर भागने की कोशिशों की फोटो-वीडियो वायरल होने के दौरान एक पूर्व रॉयल मरीन कमांडो की भी अपनी दास्तां सामने आई है. पॉल 'पेन' फार्थिंग ने स्काई न्यूज को काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) की अपनी उस यात्रा के बारे में बताया है जो उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को निकालने के लिए की. Kaisa is on her way home! BUT this aircraft is empty…scandalous as thousands wait outside airport being crushed as they cannot get in Sadly people will be left behind when this mission is over as we CANNOT get it right फार्थिंग की पत्नी सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान में सवार होकर अपने देश नॉर्वे जा रही थीं. इसके लिए उन्हेें जिस विमान में उड़ने की अनुमति दी गई, वह लगभग खाली था, जबकि एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ वहां से भागने के लिए बेताब थी. फार्थिंग ने बताया कि एयरपोर्ट पर इतनी अराजकता है कि कई विमानों (Aircrafts) को पूरा भरे बिना ही उड़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'हर घंटे हवाईअड्डे से विमान उड़ान भर रहे हैं, भले ही वे भरे हों या नहीं. लोगों को एयरपोर्ट में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. हम वहां कई लोगों को छोड़ रहे हैं. हम कुछ भयानक नजारे देखने जा रहे हैं.' — Pen Farthing (@PenFarthing)
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.


