
Aditya Seal ने रोमांटिक अंदाज में Anushka Ranjan को पहनाई सगाई की अंगूठी, रेड शिमरी गाउन में लगी बेहद खूबसूरत
ABP News
Aditya-Anushka Exchange Ring: अभिनेता आदित्य सील गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन के साथ 21 नवंबर को शादी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी संगीत सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.
Aditya-Anushka Ring Ceremony: शादियों के मौसम में बॉलीवुड में जल्द ही एक और भारी भरकम बड़े बजट की शादी होने जा रही है. बॉलीवुड अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) के साथ 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी संगीत सेरेमनी रखी गई, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bjhatt) , क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'souza), आथिया शेट्टी (Athia Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसे कई बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया. इस मौके पर आदित्य सील ने बड़े रोमांटिक अंदाज में अपनी लेडी लव के हाथों में अंगूठी पहनाई.
आदित्य ने पहनाई अनुष्का को सगाई की अंगूठी
