
Acer का नया Swift X Laptop भारत में हुआ लॉन्च, 15 घंटे की मिलेगी बैटरी लाइफ
ABP News
Acer के इस लैपटॉप में कंपनी ने 59Wh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. बैटरी लाइफ को लेकर दावा है कि यह 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. इसका वजन सिर्फ 1.39 किलोग्राम है.
Acer ने भारत में अपना नया Swift X लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. यह लैपटॉप आपको Acer के ऑनलाइन स्टोर के अलावा Flipkart, एसर स्टोर्स, विजय सेल्स समेत कई ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए आसानी से मिल जाएगा. इसे लेटेस्ट AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर और मैटल-चेसिस के साथ उतारा गया है. आइए जानते हैं नए Acer Swift X लैपटॉप की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में. स्पेसफिकेशंसAcer Swift X लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले (1920×1080 पिक्सल) लगा है, इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.7 प्रतिशत है. परफॉरमेंस के लिए इसमें AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर दिया है और साथ में Nvidia GeForce RTX 3050 Ti लैपटॉप GPU मिलता है. इसके अलावा इसमें 4GB GDDR6 VRAM, 16GB तक रैम और 2 TB तक SSD स्टोरेज है. इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.39 किलोग्राम है.More Related News
