
ABP Opinion Poll: गोरखपुर से CM योगी के लड़ने से BJP को पूर्वांचल में फायदा होगा? सर्वे में मिला है चौंकाने वाला जवाब
ABP News
UP Assembly Elections 2022 Survey: गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ माना जाता है. वो इसी इलाके से सांसद भी रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि गोरखपुर से योगी के लड़ने से बीजेपी को पूर्वांचल में फायदा मिलेगा?
ABP CVoter UP Election Survey: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. कोरोना की वजह से रैली-रोड शो जैसे प्रचार के तरीकों पर तो रोक लगी हुई है, लेकिन सभी पार्टियां ऑनलाइन और घर घर जाकर प्रचार का काम शुरू कर चुकी है. सारा दम खम झोंका जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर चुके हैं. बीजेपी उन्हें गोरखपुर से चुनाव लड़वा रही है.
गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ माना जाता है. वो इसी इलाके से सांसद भी रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि गोरखपुर से योगी के लड़ने से बीजेपी को पूर्वांचल में फायदा मिलेगा? इसी सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए यूपी की जनता के सामने रखा. इस पर 64 फीसदी लोगों ने कहा कि हां इससे बीजेपी को पूर्वांचल में फायदा होगा, जबकि 21 फीसदी लोगों ने इसका जवाब नहीं में दिया. पता नहीं कहने वाले 15 फीसदी लोग थे.
