ABP Ideas of India Live: जीवन को सामान्य रूप से लेना चाहिए, इसे जटिल ना बनाएं- संत गौर गोपाल दास
ABP News
ABP Ideas of India Summit 2022 Day 1 Live: एबीपी नेटवर्क ने आइडियाज ऑफ इंडिया का आयोजन किया है जो आज 25 मार्च और कल 26 मार्च को मुंबई में हो रहा है. इसमें कई हस्तियां अपने विचार प्रस्तुत करेंगी.
ABP Ideas of India Live: भविष्य के भारत की सोच के लिए एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की कई प्रमुख हस्तियां अपने बेहतरीन दिमाग के साथ विचार प्रस्तुत करेंगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अभिनेता आमिर खान, एन नारायणमूर्ति, कैलाश सत्यार्थी सहित कई दिग्गज सिलेब्रिटीज हिस्सा ले रही हैं. एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज, अपने-अपने क्षेत्र में ऊचांइया हासिल कर चुके लोग एक मंच पर आएंगे और अपने बेहतरीन दिमाग से निकले शानदार विचारों को साझा करेंगे.
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि हमारा देश समस्याओं के समाधान के लिए जाना जाता है तो इसके बच्चों का भविष्य सुधारने में आने वाली कठिनाइयों को भी सुलझाया जाना चाहिए. संत गौर गोपाल दास ने इस कार्यक्रम में कहा कि जीवन में समस्याओं का अंत नहीं हैं लेकिन इसे स्वीकार करके खुशी का चुनाव हमें ही करना है.
