
ABP Cvoter Survey: मणिपुर चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में से किसको मिल सकती है कितनी सीटें, क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे
ABP News
ABP Cvoter Survey Manipur: सर्वे में मणिपुर की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की गई और ये जानने का प्रयास किया गया कि किस पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती हैं.
ABP Cvoter Survey Manipur: मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी समेत वहां की तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने अभी से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. ऐसे में राज्य की जनता के मन में क्या है और किस पार्टी को लोग सत्ता की चाबी सौंपने वाले हैं, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है. ABP Cvoter Survey के सर्वे में मणिपुर की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की गई और ये जानने का प्रयास किया गया कि किस पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती हैं.More Related News
