ABP Cvoter Survey: पंजाब में कांग्रेस, आप या अकाली दल किसकी बन सकती है सरकार? पढ़ें सर्वे
ABP News
ABP Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और अकाली दल से है.
ABP Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी अभी से जारी है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. ABP Cvoter Survey में लोगों के मूड को समझने की कोशिश की गई है. सर्वे के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 32 फीसदी, एसएडी को 22 फीसदी, आप को 36 फीसदी, बीजेपी को 4 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.
पंजाब में किसे कितने वोट ?कुल सीट- 117
More Related News