AAP की नेशनल काउंसिल की बैठक में हुआ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव, जुड़े कई नए चेहरे
ABP News
AAP National Council Meeting: दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ.
AAP National Council Meeting: दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ. खास बात ये है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई नए चेहरे जुड़े हैं और जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उन राज्यों से आने वाले चेहरों को भी मौका मिला है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 34 सदस्य हैं. इन 34 सदस्यों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल के तमाम बड़े चेहरे, राज्यसभा सांसद, पार्टी के बड़े नेता और प्रवक्ताओं के अलावा उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब के आम आदमी पार्टी नेताओं को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.More Related News
