
Aadhaar से तुरंत लिंक कर लें अपना EPF अकाउंट, नहीं तो होगा 7 लाख का नुकसान, जानिए नियम
Zee News
EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है, जो 1 जून 2021 से लागू हो चुके हैं.
नई दिल्ली: EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है, जो 1 जून 2021 से लागू हो चुके हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें, क्योंकि ये सीधा आपकी जेब से जुड़ा है. EPFO के नए नियम के मुताबिक सभी EPFO खाताधारकों को अपना UAN नंबर Aadhaar से लिंक कराना होगा. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं. ऐसा नहीं करने पर PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है. साथ ही खाताधारक अपने PF की निकासी भी नहीं कर सकेगा.More Related News
