
8 यात्रियों तक के सभी वाहनों में लगाने होंगे कम से कम 6 एयरबैग: गडकरी
NDTV India
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 यात्रियों तक के मोटर वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, अब कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने के लिए GSR अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उन सभी वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य होगे, जिन मोटर वाहनों की क्षमता 8 यात्रियों की है ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा. ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग को 1 जनवरी 2022 से लागू करना अनिवार्य कर दिया था. In order to enhance the safety of the occupants in motor vehicles carrying upto 8 passengers, I have now approved a Draft GSR Notification to make a minimum of 6 Airbags compulsory. #RoadSafety #SadakSurakshaJeevanRaksha ...i.e two side/side torso airbags and two side curtain/tube airbags covering all outboard passengers. This is a crucial step to make motor vehicles in India safer than ever. #RoadSafety #SadakSurakshaJeevanRaksha
