75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को चाहिए 'वास्तविक आजादी' - Kaafi Real
The Quint
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर, भारत को लिंगवाद, पितृसत्ता, धार्मिक राष्ट्रवाद, जाति उत्पीड़न से चाहिए वास्तविक आजादी. On Independence Day, India needs real freedom from sexism, patriarchy, religious nationalism, caste oppression.
15 अगस्त 2021 को, हमारा देश अपने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की सुबह, लाल किले से दिए गए अपने संबोधन को इस लाइन के साथ खत्म किया:"यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है."और प्रधानमंत्री के इस वाक्य के मद्देनजर, हम आशा करते हैं कि भारत के लिए यही सही समय है जब भारत को लिंगवाद, पितृसत्ता, धार्मिक राष्ट्रवाद, जाति उत्पीड़न, गलत सूचनाओं और उन सभी रूढ़ियों से आजाद होकर आगे बढ़ना चाहिए, जो हमारे समाज को पीड़ित करते हैं.लेकिन सबसे बढ़कर, हम आशा करते हैं कि भारतीयों को अपने विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता मिले.ADVERTISEMENTADVERTISEMENTADVERTISEMENTहमने 74 साल पहले अंग्रेजों को देश से बाहर का दरवाजा दिखाया था. आइए अब हम वास्तव में एक स्वतंत्र देश बनें!स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!ADVERTISEMENT...More Related News