
5G इंटरनेट स्पीड की रेस में VI ने मारी बाजी, Jio और Airtel को पीछे छोड़ रिकॉर्ड की इतनी खतरनाक स्पीड
Zee News
वोडाफोन आइडिया (VI) ने रविवार को दावा किया कि उसने पुणे में अपने 5जी ट्रायल के दौरान 3.7 GBPS की हाईएस्ट इंटरनेट स्पीड हासिल की है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 5G ट्रायल के दौरान 3.7 GBPS की हाईएस्ट स्पीड का दावा किया है. यह अभी तक भारत में किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा हाईएस्ट स्पीड है. कंपनी के मुताबिक VI ने 1.5 gbps की डाउनलोडिंग स्पीड को मिड-बैंड स्पेक्ट्रम पर गांधीनगर और पुणे में हासिल किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि VI ने पुणे में क्लाउड कोर, नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क के एंड-टू-एंड कैप्टिव नेटवर्क के लैब सेट-अप में अपना 5जी ट्रायल किया है. इसमें कहा गया है कि इस ट्रायल में, VI ने मिलीमीटर वेव (MM Wave) स्पेक्ट्रम बैंड पर बहुत कम लैटेंसी के साथ 3.7 GBPS से भी ज्यादा की टॉप स्पीड हासिल की है.
