
53 की उम्र में आज की हीरोइनों को मात देती हैं Juhi Chawla, Pics में देखिए बदलता लुक
Zee News
The Kapil Sharma Show: जूही चावला (Juhi Chawla) कॉमेडी शो में मेहमान बनकर आने वाली हैं. शो के प्रोमो के बाद से जूही की खूबसूरती सुर्खियों में है.
नई दिल्ली: 90 के दशक की हीरोइन जूही चावला (Juhi Chawla) जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बतौर मेहमान नजर आने वाली हैं. इस शो के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें जूही चावला बला की खूबसूरत लग रही हैं. जूही चावला को सिनेमा जगत में 35 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस पहले की अपेक्षा अब भले ही फिल्मों में कम सक्रिय रहती हैं लेकिन उनकी अदाकारी और स्टाइल का लोग आज भी लोहा मानते हैं. चलिए तस्वीरों के जरिए आपको दिखाते हैं कि बीते 35 सालों में एक्ट्रेस के लुक में कितना बदलाव आया.
जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में 'सल्तनत' फिल्म से की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और एक्ट्रेस ने इसके बाद कन्नड़ फिल्म 'प्रेमालोका' की. वो कहते हैं ना टैलेंट छिपाए नहीं छुपता और ऐसा ही कुछ जूही चावला के साथ भी हुआ. साल 1988 में जूही चावला 'कयामत से कयामत तक' फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने जूही चावला का नाम सिनेमाजगत में ऐसा चमकाया की उसकी रोशनी आज भी बरकरार है.
