
52 साल के महाराजा के सामने चादर में लिपटी पहुंची 21 साल की महारानी, गिफ्ट में मिली सत्ता!
Zee News
एंटनी से पहले क्लियोपेट्रा और रोमन शासक जूलियस सीजर के भी संबंध रहे थे. बेहद शक्तिशाली राजा रहे सीजर के पास क्लियोपेट्रा के पहुंचने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. हालांकि इस कहानी के ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिलते. लेकिन यूरोप में मान्यताओं में यह कहानी काफी मशहूर है.
नई दिल्ली. मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा और रोम के राजा मार्कस (मार्क) एंटनी की प्रेम कहानी दुनिया में करीब 2200 सालों से मशहूर है. दोनों की प्रेम कहानी पर कई किताबें लिखी गई हैं जिनमें विश्वविख्यात अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपीयर का नाटक 'एंटनी एंड क्लियोपेट्रा' भी शामिल है. क्लियोपेट्रो के आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण वह कई फिल्मों और वेबसीरीज का केंद्रबिंदु रही हैं. लेकिन मार्क एंटनी क्लियोपेट्रा का पहले प्रेमी नहीं थे. एंटनी से पहले क्लियोपेट्रा और रोमन शासक जूलियस सीजर के भी संबंध रहे थे. बेहद शक्तिशाली राजा रहे सीजर के पास क्लियोपेट्रा के पहुंचने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. हालांकि इस कहानी के ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिलते. लेकिन यूरोप में मान्यताओं में यह कहानी काफी मशहूर है.
