5 Trillion Dollar Economy: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा- कोरोना के चलते लक्ष्य पाने में होगी 1-2 साल की देरी
ABP News
मनमोहन सरकार के पहले कार्यकाल में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद विरमानी का मानना है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में आर्थिक सुधार के जो कदम उठाए हैं उनसे देश में निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया है. भारत जैसे देशों में इसका असर और ज्यादा है क्योंकि इसकी स्वास्थ्य संबंधी संरचना विकसित देशों के मुकाबले उतनी सुदृढ नहीं है. भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अनुमानित लक्ष्य से थोड़ा ज्यादा समय लगेगा. इसकी सबसे प्रमुख वजह है कोरोना महामारी और उसका असर. ये मानना है देश के जाने माने अर्थशास्त्री और केंद्र सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी का. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में विरमानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान हालात और उसकी संभावनाओं के बारे में अपनी राय रखी.More Related News