"5 दिनों में दो हजार कॉल", मिशन काबुल को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटी सरकार
NDTV India
अफगान स्पेशल सेल (Afghan Special Cell) को पिछले 5 दिनों में दो हजार से ज्यादा कॉल मदद के लिए आई हैं. जबकि 6 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप संदेशों का जवाब दिया गया है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि करीब 1200 से ज्यादा मेल पर भी जवाब देकर परेशान लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.
Mission Kabul : तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) से निकलने के लिए भारतीय या अन्य विदेशी नागरिक किस कदर जद्दोजहद कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विदेश मंत्रालय (Minister Of External Ministry) द्वारा स्थापित अफगान स्पेशल सेल (Afghan Special Cell) को पिछले 5 दिनों में दो हजार से ज्यादा कॉल मदद के लिए आई हैं. जबकि 6 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप संदेशों का जवाब दिया गया है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि करीब 1200 से ज्यादा मेल पर भी जवाब देकर परेशान लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indians IGI Airport) र रविवार को आए भारतीयों ने अपनी आपबीती भी सुनाई.More Related News