
46 साल बाद फेसबुक के जरिए महिला को मिली उसकी खोई हुई रिंग, सोशल मीडिया को कहा धन्यवाद
ABP News
अमेरिका में रहने वाली महिला को 46 साल बाद अपनी खोई रिंग वापस मिली है. महिला की रिंग के बारे में फेसबुक में एक शख्स ने शेयर किया था, जिसके बाद महिला की रिंग के रूप में उसकी पहचान की गई.
हम सबने अपने जीवन में कभी न कभी कुछ न कुछ जरूर खोया है, पर हमारी खोई चीज हमें वापस मिल सके ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन अमेरिका में एक महिला 46 साल बाद उसकी खोई हुई रिंग वापस मिल गई है. मिशिगन में रहने वाली मैरी गज़ल बेयर्डस्ली नाम की महिला ने साल 1975 में जब वो हाई स्कूल में थीं तब अपनी रिंग खो दी थी, जो उन्हें दोबारा 46 साल के बाद फेसबुक की मदद से वापस मिल गई है. मैरी ने बताया कि क्रिस नॉर्ड नाम के फेसबुक यूजर ने कुछ समय पहले रिंग की तस्वीर शेयर की थी, वहीं उन्होंने मैरी को मैसेंजर पर मेसेज भेज कर अंगूठी की पहचान करने को कहा, जिस पर अंगूठी को देख मैरी हैरान रह गई थी. मैरी के मुताबिक नॉर्ड 20 साल से अंगूठी के मालिक की तलाश कर रहे थे. वहीं रिंग के मालिक के बारे में जानकारी मांगने वाली मिस्टर नॉर्ड की पोस्ट को पॉवर्स कैथोलिक हाई स्कूल ने शेयर किया था, ये वही स्कूल है जहां मैरी पढ़ा करती थीं और जहां उनकी रिंग खो गई थी.More Related News
