
35 और YouTube चैनल को मोदी सरकार ने किया ब्लॉक, भारत विरोधी कंटेंट किया जा रहा था पेश
ABP News
35 और YouTube चैनल को मोदी सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इन चैनलों के माध्यम से भारत विरोधी कंटेंट पेश किया जा रहा था.
मोदी सरकार ने 35 और YouTube चैनल को ब्लॉक कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (P&A) विक्रम सहाय ने बताया कि कल 20 जनवरी को मंत्रालय को प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर हमने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं. इन सभी अकाउंट्स में आम बात यह है कि ये पाकिस्तान से संचालित होते हैं और झूठे भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं.
विक्रम सहाय ने कहा कि यह भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले सूचना युद्ध की तरह है. खुफिया एजेंसियों की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही है.
More Related News
