
335 डेट पर जाकर ये लड़का बना 'द डेटिंग किंग', पर तलाश अब भी अधूरी
BBC
तमिल अभिनेता सुंदर रामू एक ख़ास मक़सद के तहत 365 महिलाओं के साथ डेट पर जाना चाहते हैं.
एक लड़का जो 335 डेट पर जा चुका है लेकिन अब भी वो अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे है. उसे 30 और महिलाओं के साथ डेट पर जाने की तलाश है. ये लड़का है तमिल अभिनेता, पेशेवर डांसर और फ़ोटोग्राफर सुंदर रामू जो पिछले कुछ सालों में 335 महिलाओं के साथ डेट कर चुके हैं. लेकिन, अब भी वो अपने लक्ष्य 365 डेट से थोड़े पीछे चल रहे हैं. उनका तलाक़ हो चुका है और उन्हें रोमांस से कोई परहेज नहीं है लेकिन फिर भी उनकी सभी डेट रोमांटिक नहीं होती हैं. उनका मक़सद सिर्फ़ प्यार ढूंढना नहीं है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अपने घर से बात करते हुए सुंदर रामू कहते हैं, "मैं बिल्कुल रोमांटिक हूं, मैं हर दिन प्यार की तलाश में रहता हूं लेकिन, 365 डेट के पीछे आइडिया किसी महिला साथी को ढूंढना नहीं है. मैं भारत में महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा हूं." सुंदर रामू एक दशक पहले तमिल और मलयालम फ़िल्मों में आने से पहले थियेटर में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने इस डेटिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत 1 जनवरी 2015 से की थी.More Related News
