)
30 मिनट में 2 एयरक्राफ्ट डाउन! समंदर में ड्रैगन ने दिया अमेरिका को इलेक्ट्रिक शॉक, ईरानी मीडिया का सनसनीखेज दावा
Zee News
China shot down an American fighter plane: दक्षिण सागर में अमेरिका के साथ चीन ने खेल कर दिया. कथित तौर पर चीन ने इलेक्ट्रिक शॉक से अमेरिकी एयरक्राफ्ट और हेलेकॉप्टर गिरा दिए. इस घटना पर अमेरिकी नेवी और ट्रंप ने हैरानी जताई है. हालांकि साजिश से इंकार किया गया है.
China shot down an American fighter plane: दक्षिण चीन सागर में अमेरिका का एक F/A-18F सुपर हार्नेट फाइटर एयरक्राफ्ट और MH-60R हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए. यह हादसा विवादित क्षेत्र दक्षिण चीन सागर में हुआ. जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ से पहले हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट में कोई समस्या नहीं थी. जांच के बाद ही दोनों एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
More Related News
