
3 जून को होगा Tesla की नई इलेक्ट्रिक कार S Plaid का डिलीवरी इवेंट, एलन मस्क ने ट्वीट करके दी जानकारी
ABP News
ये दुनिया की सबसे तेजी से एक्सलिरेट होने वाली कार बताई जा रही है. लगातार अपनी कारों में अनूठे बदलाव लाने के चलते ही टेस्ला आज इलेक्ट्रिक कार का सबसे मशहूर ब्रांड बन गया है.
ऑटो कंपनी टेस्ला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tesla S Plaid के डिलीवरी इवेंट की तारीख का एलान कार दिया है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आज ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा, "Tesla S Plaid मॉडल का डिलीवरी इवेंट 3 जून को कैलिफोर्निया स्थित हमारी फैक्टरी में आयोजित किया जाएगा. ये दुनिया की सबसे तेजी से एक्सलिरेट करने वाली कार होगी और ये 2 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है."More Related News
