
27-28 जून की रात दो अलग अलग मिलिट्री इलाकों में देखी गयी थी ड्रोन की हरकत- रक्षा प्रवक्ता
ABP News
रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि 27-28 जून की मध्यरात्रि में सैनिकों ने रत्नुचक-कालूचक मिलिट्री एरिया में दो अलग-अलग ड्रोन गतिविधियों को देखा था.
नई दिल्ली: जम्मू में बाहरी सीमा में स्थित ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर सोमवार को तड़के एक संदिग्ध ड्रोन देखते ही केन्द्र की रखवाली में तैनात सैनिक ने गोलियां चला दी. रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि 27-28 जून की मध्यरात्रि में कालूचक में एक ‘आर्मी गैरीसन’ में तैनात सैनिक ने तड़के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा और उसे गिराने के लिए तत्काल गोलियां चलाईं. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, ''हाई अलर्ट जारी किया गया था और क्विक रेस्पॉन्स टीम ने उन पर फायरिंग की. दोनों ड्रोन वापस चले गए. सैनिकों की सतर्कता और सक्रिय दृष्टिकोण से एक बड़ा खतरा विफल हो गया. सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है.''More Related News
