
26 जनवरी हिंसा मामला : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाखिल की चार्जशीट
NDTV India
तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई इस चार्जशीटमें दीप सिद्धू समेत करीब 16 लोगो को आरोपी बनाया गया है. इंडियन पीनल कोड (IPC) की कई धाराओं के अंतर्गत हुई यह चार्जशीट दाखिल हुई है.17 मई को क्राइम ब्रांच की SIT ने यह मुख्य चार्जशीट दाखिल की.
26 जनवरी के लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई इस चार्जशीटमें दीप सिद्धू समेत करीब 16 लोगो को आरोपी बनाया गया है. इंडियन पीनल कोड (IPC) की कई धाराओं के अंतर्गत हुई यह चार्जशीट दाखिल हुई है. 17 मई को क्राइम ब्रांच की SIT ने यह मुख्य चार्जशीट दाखिल की.More Related News
