
24 घंटे में बदली तस्वीर, क्या बोला तालिबान?
BBC
तेज़ी से पैर पसारते हुए तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह के भीतर देश की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया है.
अमेरिकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से बाहर जाने के फ़ैसले के बाद तेज़ी से पैर पसारते हुए तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह के भीतर देश की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया है. इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़ कर भाग गए हैं और तालिबान ने कहा है कि बीस साल के इंतज़ार के बाद वो सत्ता के बेहद क़रीब पहुंचा है. तालिबान ने यहां एक के बाद एक शहरों पर कब्ज़ा किया. कई शहरों के गर्वनरों ने उनके सामने खुद की आत्मसपर्मण कर दिया और उसके लड़ाकों को कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा. इस बीच कई देश काबुल में मौजूद अपने दूतावासों से अपने राजनयिकों और नागरिकों को निकालने की कोशिशें तेज़ कर रहे हैं. राजधानी में अफ़रा-तफ़री का माहौल देखने को मिल रहा है और लोग जल्द से जल्द देश छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. तालिबान ने एक नया वीडियो जारी कर कहा है कि अब अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की ज़िंदगी बेहतर करने का समय आ गया है. तालिबान के गठन में शामिल रहे मुल्ला बरादर अखुंद ने वीडियो में कहा है, "अब आज़माइश का वक़्त आ गया है, हम सारे देश में अमन लाएँगे, हम लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए जहाँ तक बन पड़ेगा प्रयास करेंगे. जिस मुक़ाम पर हैं उसकी हमें उम्मीद नहीं थी." स्टोरी: टीम बीबीसीMore Related News
