
2024 में मोदी बनाम कौन, जानें ममता बनर्जी ने इस सवाल का क्या दिया जवाब?
ABP News
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा दिन बहुत देखा, अब हम सच्चा दिन देखना चाहते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि अभी तीन साल बाकी हैं. हम चर्चा कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सभी क्षेत्रीय दल इकट्ठा हो जाएं तो एक दल पर भारी पड़ेंगे. उनका इशारा बीजेपी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ था. इतना ही नहीं 2024 में चेहरा बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता हैं. ममता ने कहा कि वह अपना चेहरा नहीं, जनता को चेहरे के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काफी मजबूत है लेकिन इस बार विपक्ष बीजेपी से ज्यादा मजबूत रहेगा. अच्छा दिन बहुत देखा, हम सच्चा दिन देखना चाहते हैं. कल लोगों ने मोदी को समर्थन किया होगा लेकिन आगे नहीं करेंगे. जिनके घर मे मौत हुई क्या वो समर्थन करेंगे? 2024 में मोदी बनाम कौन?More Related News
