
2023 होंडा सिटी में नहीं मिलेगा डीज़ल इंजन का विकल्प, सिर्फ पेट्रोल के साथ होगी पेश
NDTV India
रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू होने के साथ ही होंडा ने भी सिटी को अपडेट करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि कार में अब डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा.
क्या आप जानते हैं कि 1 अप्रैल, 2023 के बाद आप डीजल से चलने वाली होंडा सिटी नहीं खरीद पाएंगे? ठीक है, इसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए आगामी वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंड हैं. 1 अप्रैल से बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के साथ, भारत में कार निर्माता अपने वाहनों को नए, अधिक कड़े उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए तैयार कर रहे हैं. होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने लाइन-अप को बदलने की योजना बनाई है, और कुछ मॉडलों को बंद करने के अलावा, कंपनी पांचवीं पीढ़ी की सिटी का एक बदला हुआ वैरिएंट भी लॉन्च करने की उम्मीद है, जबकि कार के बारे में विवरण की घोषणा की जानी बाकी है, हमें बताया गया है कि प्रस्ताव पर कोई डीजल वैरिएंट नहीं होगा.
