
2023 यामाहा MT-15 V2.0 में मिलते हैं ये दमदार 5 फीचर्स
NDTV India
हम आपको नई बदली हुई यामाहा MT-15 V2.0 की टॉप 5 हाइलाइट्स के बारे में बता रहे हैं.
2023 यामाहा एमटी -15 वी 2.0 मोटरसाइकिल अब भारत में ₹1,68,400 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बिक्री पर है. मोटरसाइकिल को हाल ही में FZ, FZ-S, FZ-X, और R15 जैसे अन्य मॉडल के साथ बदला गया था, जो अब बेहतर तकनीक, अधिक फीचर्स के साथ आती है और वे अब आने वाले वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) मानदंडों के अनुरूप हैं. यहां 2023 यामाहा MT-15 V2.0 की टॉप 5 खासियतें दी गई हैं.
More Related News
