
2022 होंडा सिविक दुनिया के सामने की गई पेश, कई बदलावों के साथ होगी लॉन्च
NDTV India
नई जनरेशन होंडा सिविक के प्रोटोटाइप से पिछले साल नवंबर में ही पर्दा हटाया गया था और अब इसे दुनिया के सामने पेश किया जाने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...
होंडा सिविक उन चुनिंदा आईकॉनिक कारों में एक है जिनकी बिक्री वैश्विक बाज़ार में अब भी जारी है. भारतीय बाज़ार से इस कार को दिसंबर 2020 में हटा लिया गया था. नई जनरेशन होंडा सिविक के प्रोटोटाइप से पिछले साल नवंबर में ही पर्दा हटाया गया था और अब इसे दुनिया के सामने पेश किया जाने वाला है. जापान की कार निर्माता ने इस मॉडल की एक फोटो जारी की है, लेकिन अबतक इसकी तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है जो संभवतः 28 अप्रैल 2021 को साझा की जाएगी.More Related News
