
2022 में हैचबैक की सेल को पार कर जाएगी एसयूवी कारों की बिक्री : रिपोर्ट
NDTV India
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल बिक्री का लगभग 42.2 प्रतिशत हिस्सा एसयूवी का रहा था, जबकि हैचबैक का 35.5 प्रतिशत हिस्सा था.
ऑटोमोटिव इनसाइट और विश्लेषण देने वाले जाटो डायनेमिक्स इंडिया ने जनवरी 2022 के महीने में भारत में हैचबैक की तुलना में एसयूवी की कुल बिक्री में वृद्धि पर डेटा जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उद्योग अपनी प्राथमिकता में बदलाव देखेगा और हैचबैक के मुकाबले एसयूवी की बिक्री अधिक हो जाएगी. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल बिक्री का लगभग 42.2 प्रतिशत एसयूवी का एकाधिकार था, जबकि इस दौरान हैचबैक कारों का बिक्री 35.5 प्रतिशत था. कुल बिक्री में सेडान और एमपीवी की हिस्सेदारी क्रमश: 11.9 फीसदी और 10.4 फीसदी रही. The SUVs boom has become a long term trend driving the growth in the industry. SUVs will overtake hatchbacks in 2022
