
2021 MG हैक्टर शाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 14.52 लाख
NDTV India
फीचर्स की बात करें तो MG हैक्टर शाइन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट और स्मार्ट कीलेस एंट्री सिस्टम दिए गए हैं.
2021 MG हैक्टर के लाइन-अप में अब नया शाइन वेरिएंट जोड़ा गया है. MG द्वारा लॉन्च किया गया नया वेरिएंट स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा. एसयूवी के नए वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 14.52 लाख रखी गई है जो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है, यह कीमत पेट्रोल सीवीटी विकल्प के लिए रु 15.72 लाख तक जाती है. कंपनी ने इस वेरिएंट को डीज़ल इंजन के साथ भी पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 16.50 लाख तय की गई है. नए शाइन वेरिएंट में एसयूवी को ज़्यादा फीचर्स देने के अलावा कंपनी ने इसे पैसा वसूल बनाने का पूरा प्रयत्न किया है.More Related News
