
2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च से पहले नज़र आई, बहुत जल्द होगी पेश
NDTV India
नई बाइक में मीटिओर 350 के जैसा 349 cc OHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 20.2 bhp ताकत और 27 Nm पीक टॉर्क बनाता है. जानें बदलावों के बारे में...
2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का उत्पादन से नज़दीक वाला मॉडल हाल में नज़र आय है और इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही बिल्कुल नई बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है. नई क्लासिक 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है तो इसमें पहले जैसा 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो पिछले साल मीटिओर 350 के साथ पेश किया गया था. नई क्लासिक 350 के साथ समान डबल-क्रैडल फ्रेम के अलावा रेट्रो स्टाइल का स्विचगियर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिला है, इससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और रॉयल एनफील्ड ऐप के ज़रिए गूगल मैप्स का टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इस्तेमाल कर सकते हैं.More Related News
