
2021 मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 63.6 लाख
NDTV India
2021 ई-क्लास के साथ पैने लुक वाले एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जिनके साथ लगे एलईडी डीआरएल काफी आच्छे दिख रहे हैं. जानें किन फीचर्स से लैस है कार?
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2021 ई-क्लास लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 63.6 लाख है. नई ई-क्लास को बाहरी और अंदरूनी हिस्से में हिस्से में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें लेटेस्ट नई-जनरेशन एनजीटी 6 टेलिमेटिक्स और एमबीयूएक्स सिस्टम शामिल है जो इसे कनेक्टेड कार बनाता है. टॉप मॉडल ई-क्लास के लिए कार की कीमत रु 80.9 लाख तक जाती है. इस कार में सेगमेंट का सबसे ज़्यादा केबिन स्पेस मिलता है जिसकी वजह कार का 3079 मिमी व्हीलबेस है. कार की लंबाई 5075 मिमी है जो लंबे व्हीलबेस की पहचान है और कंपनी को इस व्हीलबेस के लिए काफी सराहा जा रहा है और वैसे भी ई-क्लास ड्राइवर द्वारा चलाए जाने के हिसाब से तैयार की गई है.More Related News
