
2021 डुकाटी मॉन्स्टर की झलक का वीडियो जारी, भारत में बहुत जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
नई डुकाटी नेकेड रोड्स्टर पिछले साल के अंत में पेश की गई थी और इसे स्टाइल, प्रदर्शन और फीचर्स में बड़े बदलावों के साथ लाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
डुकाटी इंडिया ने हाल में 2021 डुकाटी मॉन्स्टर की झलक एक छोटे वीडियो के माध्यम से दिखाई है, जो आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जा सकती है. डुकाटी की ओर से ये नई नेकेड रोड्स्टर पिछले साल के अंत में पेश की गई थी और इसे स्टाइल, प्रदर्शन और फीचर्स में बड़े बदलावों के साथ लाया जा रहा है. पिछली मॉन्स्टर रेन्ज की तुलना में 2021 मॉडल डिज़ाइन लैंग्वेज में पूरी तरह बदल गया है. बाइक को अब बहुत पैना बनाया गया है जो आकार में पतली भी हो गई है. बाइक को तराशा हुआ फ्यूल टैंक और नए एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जिस इसे दिखने में करीब-करीब एमवी अगुस्ता नेकेड जैसा बनाते हैं. ????????
More Related News
