
2019 में प्रमाणित होने के बाद भी फिल्म ‘आधार’ नहीं हो सकी रिलीज़, अब यूआईडीएआई ने 28 संशोधन बताए
The Wire
फिल्म के निर्देशक सुमन घोष ने बताया कि आधार नंबर जारी करने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई के अधिकारियों ने जनवरी में फिल्म दिखाने को कहा था. इसे पांच फरवरी को ही रिलीज़ होना था, लेकिन एक सप्ताह पहले ही अचानक इसे रोक दिया गया. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को 2019 में हरी झंडी दे दी थी.
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हिंदी फिल्म ‘आधार’ के कुछ डायलॉग पर आपत्ति जताई है और इसमें 28 संशोधन सुझाए हैं. फिल्म के निर्देशक सुमन घोष ने रविवार को यह जानकारी दी. फिल्म ‘मुक्काबाज’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह फिल्म ‘आधार’ में नजर आएंगे. फिल्म के सह-निर्माता जियो स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स हैं. घोष के मुताबिक, ‘आधार नंबर जारी करने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई के अधिकारियों ने जियो स्टूडियो से संपर्क कर जनवरी में फिल्म दिखाने को कहा था.’ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी- सेंसर बोर्ड) ने फिल्म को 2019 में हरी झंडी दे दी थी और इस साल की शुरुआत में पांच फरवरी को इसे रिलीज होना था. हालांकि, एक सप्ताह पहले ही अचानक इसे रोक दिया गया.More Related News
