
2007 वर्ल्ड कप को लेकर Yuvraj Singh का सनसनीखेज बयान, MS Dhoni को लेकर भी कही बड़ी बात
Zee News
टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के गोल्डन सफर की शुरुआत 2007 टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के साथ हुई थी. उस विश्व कप को धोनी ने एक युवा टीम के साथ जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लोकिन अब टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. धोनी (MS Dhoni) के ही साथी टीम मेट रहे युवराज (Yuvraj Singh) ने 2007 वर्ल्ड कप को लेकर अब एक बड़ा बयान दिया है. युवराज ने कहा कि वो 2007 टी20 वर्ल्ड टीम का कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 3 साल पहले आए धोनी पर भरोसा दिखाया था. 22 यार्न पोडकास्ट में युवराज ने कहा, 'भारत 50 ओवर के वर्ल्ड कप में बाहर हो गया था. उस वक्त भारतीय क्रिकेट में काफी हलचल मची हुई थी और फिर उसी के ठीक बाद इंग्लैंड का भी बड़ा दौरा था. इतना ही नहीं बीच में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के साथ एक महीने का दौरा भी था. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप का महीना भी था, इसलिए खिलाड़ियों को घर से चार महीने दूर रहना ही था.'More Related News
