
20 Years of 9/11 Attacks: क्या अमेरिका ने आतंकी हमलों से कोई सबक सीखा है?
ABP News
अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान में से सैनिक वापसी शुरू की है तो उनके सामने की दुनिया भी बदल गयी है और अमेरिका की शक्ति भी पहले की तुलना में काफी कमजोर हो गई है.
20 Years of 9/11 Attacks: काबुल हवाई अड्डे से सैनिकों की वापसी ने उत्तर कोरिया और वियतनाम में अमेरिका की हार की यादें ताजा कर दी हैं. समान पाइंट यह है कि अमेरिका ने न्याय के बैनर तले एक अन्यायपूर्ण युद्ध शुरू किया और फिर युद्ध के मैदान से सैनिक वापसी करना पड़ाजब इसे बनाए रखना मुश्किल था. 911 आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद विरोधी के नाम पर अफगानिस्तान में युद्ध शुरू किया और वहां एक अमेरिकी समर्थक शासन खड़ा दिया. लेकिन बीस साल बाद जब अमेरिका को इस अजेय भूमि से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा, तो आतंकवाद विरोधी और अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक परिवर्तन का कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं हुआ. बेहद मजबूत रहे हैं अमेरिका के खिलाफ किये गये पलटवारMore Related News
