
15 साल की उम्र में स्टार बन गई थी 'सैराट' की रिंकू राजगुरु, गार्ड्स के साथ जाना पड़ा था एग्जाम देने
NDTV India
रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) की सैराट (Sairat) फिल्म अनुमान से कहीं ज्यादा सफल रही. इस फिल्म ने महाराष्ट्र में तो सफलता के झंडे गाड़े ही, बल्कि महाराष्ट्र के बाहर भी फिल्म ने काफी धूम मचाई.
रातोंरात स्टार बन जाना कम ही लोगों के नसीब में होता है. रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) ऐसे ही चुनिंदा लोगों में शामिल है. कल्पना करना भी मुश्किल है कि जिस लड़की को आस-पड़ोस के लोग भी बमुश्किल ही जानते थे, कुछ दिन बाद उसी रिंकू को एग्जाम देने के लिए भी सुरक्षा गार्ड्स के साथ जाना पड़ा. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अकलुज की रहने वाली रिंकू का फिल्मों या फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था. एक बार मराठी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर नागराज मंजुले का किसी काम के सिलसिले में सोलापुर जाना हुआ. नागराज मंजुले जैसी मशहूर शख्सियत से मिलने के लिए आतुर लोगों में रिंकू भी शामिल थी. नागराज इस समय अपनी आगामी फिल्म के लिए किसी ग्रामीण परिवेश वाली लड़की की तलाश में थे. रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru Instagram) को देखते ही उन्हें लगा कि उनकी फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए वे परफेक्ट हैं. आनन-फानन में रिंकू का ऑडिशन लिया गया और उन्हें ‘सैराट' फिल्म के लिए चुन लिया गया.More Related News
