
15 अगस्त 1947: क्या अचानक तय हुई थी भारत की आज़ादी की तारीख़?
BBC
3 जून, 1947 को नई दिल्ली में वॉयसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन को भारत की आज़ादी और विभाजन दोनों का औपचारिक रूप से एलान करना था. लेकिन आज़ादी की तारीख़ तय नहीं थी.
किसी को नहीं पता था कि 3 जून, 1947 का दिन भारत की आज़ादी की तारीख़ तय कर देगा.
वैसे 3 जून, 1947 को वाइसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन को औपचारिक तौर पर भारत की आज़ादी और विभाजन दोनों के बारे में घोषणा करनी थी. लेकिन वो तारीख़ कौन सी होगी ये तय नहीं था.
वाइसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन इस दिन '3 जून की योजना' यानी 'माउंटबेटन योजना' की घोषणा करने वाले थे.
उनके इस एलान के ठीक एक रात पहले कांग्रेस और मुस्लिम लीग के नेताओं के साथ उनकी दो बैठकें हुईं, जिसका ज़िक्र डोमिनिक लैपीयर और लैरी कॉलिन्स की पुस्तक 'फ़्रीडम एट मिडनाइट' में मिलता है. वो लिखते हैं कि तब वॉयसरॉय भवन के लंबे बरामदों में उस रात अंधेरा और सन्नाटा पसरा हुआ था.
