
15 अगस्त को पटरियों पर दौडे़गी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, अगले साल तक 75 ट्रोनों का टार्गेट
Zee News
बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर ही 75 नई वंदे भारत ट्रेनों को पटरियों पर उतारने का ऐलान किया था. पीएम मोदी के इसी ऐलान को साकार करने के लिए रेलवे इस 15 अगस्त को तीसरी वंदे भारत ट्रेन को रेल ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर रही है. अगले 1 साल के भीतर देश वासियों को 74 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी जाएगी.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने आगामी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई की इंटिगरल कोच फैक्ट्री में इस ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रेन को पटरी पर उतारने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ट्रेन को तैयार करने में टीम जुटी हुई है, ताकि 15 अगस्त से पहले इसे झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके.
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
More Related News
