14 करोड़ में खरीदे गए तेज गेंदबाज ने कहा, बल्लेबाज को गेंद करने से पहले ‘मुस्कुरायेंगे, जानिए क्यों कहा ऐसा..
NDTV India
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में भाग ले रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने इस तनाव से निपटने का नायाब तरीका खोजा है जिसमें वह गेंदबाजी के लिए दौड़ने से पहले ‘मुस्कुरायेंगे’.
IPL 2021: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (टी20) में गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में भाग ले रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने इस तनाव से निपटने का नायाब तरीका खोजा है जिसमें वह गेंदबाजी के लिए दौड़ने से पहले ‘मुस्कुरायेंगे'. इस 24 साल के क्रिकेटर के लिए बिग बैश लीग में यह तरीका कारगर रहा था जहां वह सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. रिचर्डसन का मानना है कि छक्का लगाने के बाद भी अगर उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है तो दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में खेलने के दबाव से निपटने में यह उनके लिए मददगार होगा.More Related News