
12-15 साल के बच्चों को लगेगी फाइजर की कोरोना वैक्सीन, EMA ने की सिफारिश
ABP News
फाइजर-बायोएनटेक के टीके को 27 देशों के यूरोपीय संघ में सबसे पहले मंजूरी मिली थी और दिसंबर में 16 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने के लिए इसे लाइसेंस प्रदान किया गया था. इन देशों में करीब 17.3 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.
बर्लिन: यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) ने आज फाइजर और बायोएनटेक की तरफ से विकसित कोरोना वायरस रोधी टीकों (वैक्सीन) को 12 से 15 साल तक के बच्चों को लगाये जाने की सिफारिश की. यह फैसला महामारी के दौरान इस महाद्वीप में पहली बार बच्चों को टीका लगाने का रास्ता खोल रहा है. फाइजर-बायोएनटेक के टीके को 27 देशों के यूरोपीय संघ में सबसे पहले मंजूरी मिली थी और दिसंबर में 16 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने के लिए इसे लाइसेंस प्रदान किया गया था. इन देशों में करीब 17.3 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.More Related News
