12 साल के बच्चे ने घर बैठे कैसे कमाए दो करोड़ रुपये
BBC
लंदन में रहने वाले 12 साल के बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिस पर आसानी से यक़ीन नहीं किया जा सकता.
लंदन में 12 साल के एक बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिस पर आसानी से यक़ीन नहीं किया जा सकता. स्कूल की छुट्टियों के दौरान 12 साल के बेन्यामिन अहमद ने 'वीयर्ड व्हेल्स' नाम का पिक्सलेटेड आर्टवर्क बनाया, जिसे बेचकर उन्होंने दो करोड़ रुपये की कमाई की है. बेन्यामिन ने इन डिज़िटल तस्वीरों को एनएफ़टी (नॉन फंजिबल टोकन्स) को बेचा, जहाँ उनकी इस रचनात्मकता के लिए उन्हें क़रीब दो करोड़ 93 लाख रुपए का भुगतान किया गया. एनएफ़टी के माध्यम से किसी कलाकृति को "टोकन" किया जा सकता है. इससे एक डिज़िटल सर्टिफ़िकेट बन जाता है और फिर कलाकृति को ख़रीदा और बेचा जा सकता है. वे आम तौर पर ख़रीदार को वास्तविक कलाकृति या उसका कॉपीराइट नहीं देते हैं.More Related News