
12 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ इस कंपनी ने बेहद कम कीमत में लॉन्च किया धांसू स्मार्टवॉच, मिल रहा जबरदस्त ऑफर
News 24
Amazfit ने बुधवार को भारत में GTR 3 और GTS 3 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। GTS 3 और GTR 3 Pro Amazon और Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
नई दिल्ली। Amazfit ने बुधवार को भारत में GTR 3 और GTS 3 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में GTR 3, GTR 3 Pro और GTS 3 शामिल हैं। GTS 3 और GTR 3 Pro Amazon और Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि GTR 3 को Flipkart और amazfit.com के जरिए भी खरीदा जा सकता है। Amazfit GTR 3 Pro की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि GTR 3 की कीमत 13,999 रुपये और GTS 3 की कीमत 13,999 रुपये है। आपको बता दें कि Amazfit बिक्री से ठीक 3 दिन पहले यानी 20, 21 और 22 अक्टूबर को GTR 3, GTS 3 और GTR 3 Pro पर ₹1000 की छूट दे रही है।Amazfit GTR 3 Pro के फीचर्स Amazfit स्मार्टवॉच में 1.45-इंच, 331 ppi AMOLED डिस्प्ले है। वॉच में 70.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। इसमें 150 से अधिक बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें सिंगल चार्ज में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। GTR 3 Pro में 2.3GB की ऑनबोर्ड मेमोरी है, जो 470 गानों को स्टोर करने में सक्षम है। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) के साथ आती है। GTR 3 के फीचर्स कंपनी का दावा है कि स्मार्ट वॉच को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम अलॉय से बनाया गया है। घड़ी में सिलिकॉन स्ट्रैप मिलते हैं। वॉच स्पोर्ट्स में 1.39-इंच AMOLED HD डिस्प्ले है, GTR 3 में Zepp OS मिलता है। इसमें 450 mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 21 दिनों तक बैटरी लाइफ मिलेगी। GTS 3 के फीचर्स घड़ी एक स्क्वायर डायल के साथ आती है। इसमें 1.75 इंच की AMOLED स्क्रीन है। GTS 3 में 72.4% स्क्रीन-टू-बॉ...
