
11 साल पहले ऐसी दिखती थीं Virat Kohli की Ex Girlfriend, इंडिया आईं और बन गईं हिरोइन
Zee News
पिछले एक दशक में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की ही नहीं, बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड (Ex Girlfriend) इजाबेल लिटे (Izabelle Leite) की भी जिंदगी काफी बदल गई है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी पास्ट लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं होती हैं. अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले भी कोहली के अफेयर रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक वक्त ब्राजीलियन मॉडल और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इजाबेल लिटे (Izabelle Leite) को डेट किया था. विराट और इजाबेल के प्यार के किस्से ने एक वक्त काफी सुर्खियां बंटोरी थीं.More Related News
