100 करोड़ वैक्सीनेशन पर abp न्यूज से डॉ. वीके पॉल ने की खास बातचीत, जानें बूस्टर डोज को लेकर क्या कुछ कहा?
ABP News
Dr VK Paul on 100 crore Vaccine Doses: देश में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ खुराक दिए जाने का लक्ष्य हासिल किए जाने पर डॉ वीके पॉल ने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए बधाई देने का दिन है.
Dr VK Paul on 100 crore Vaccine Doses: देश में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ खुराक दिए जाने का लक्ष्य हासिल किए जाने पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, "आज का दिन हर देशवासी की मशक्कत और उनको बधाई देने का दिन है. देश में जो आज 100 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ है, उसके लिए हर देशवासी को गर्व है. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. 9 महीने के शॉर्ट पीरियड में 100 करोड़ डोज लगी है. 75 फीसदी व्यस्क पहली डोज ले चुके हैं और दूसरी डोज 31 फीसदी से ज्यादा व्यक्ति को मिल चुकी है. अभी मिशन पूरा नहीं हुआ है, लेकिन ये जो उपलब्धि आई है ये हमें सुनिश्चित करता है कि हम बड़ा काम भी कर सकते हैं और भरोसा दिलाता है कि आगे चलते हुए हम इस महामारी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम से हरा कर दिखाएंगे. ये देश ने संकल्प लिया है और आज बहुत हद तक उसकी प्राप्त हुई है."
दिसंबर में टारगेट पूरा हो पाएगा?