
'10 साल देश की सेवा करने का ये सिला मिला', वर्ल्ड कप टीम से पत्ता कटने पर टूटा दिग्गज का दिल
Zee News
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए सभी देश धीरे-धीरे अपनी टीमें घोषित कर रहे हैं. लेकिन कई दिग्गज ऐसे भी हैं जिन्हें टीम से बाहर करके झटका दे दिया गया.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी देश धीरे-धीरे अपनी टीमें घोषित कर रहे हैं. दुनियाभर के कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी इस साल किस्मत खुल गई और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है. लेकिन कई दिग्गज ऐसे भी हैं जिन्हें टीम से बाहर करके झटका दे दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर का मानना है कि वह टीम मैनजमेंट से थोड़े बहुत सम्मान के हकदार हैं जो उन्हें बेकार मानता है. उन्होंने यह भी कहा कि जब से मार्क बाउचर मुख्य कोच बने हैं, टी20 विश्व कप की योजनाओं पर उनके साथ कोई संवाद नहीं हुआ है. ताहिर 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल नहीं है. ताहिर ने 2019 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने खुद को टी20 के लिए उपलब्ध रखा था.More Related News
