
1 मई से मिलेगी अनवांटेड कॉल से निजात, ट्राई ने बरती सख्ती
Zee News
अपने रोज की जीवन में हम कई बार काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हमारी परेशानियों का मेन कारण हमारे फोन पर आने वाले अनवांटेड कॉल बन जाते हैं. हालांकि, अब आपको इन अनचाहे कॉल से मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि इस तरह से कॉल एक मई से आपके फोन पर आने बंद हो जाएंगे.
नई दिल्लीः अपने रोज की जीवन में हम कई बार काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हमारी परेशानियों का मेन कारण हमारे फोन पर आने वाले अनवांटेड कॉल बन जाते हैं. हालांकि, अब आपको इन अनचाहे कॉल से मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि इस तरह से कॉल एक मई से आपके फोन पर आने बंद हो जाएंगे.
ट्राई ने बरती सख्ती लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने अपनी सख्ती बरती है और इस दिशा में कंपनियों को कड़े आदेश दिए गए हैं. साथ ही इन कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्पैम फिल्टर इंस्टॉल करने का आदेश जारी किया गया है.
